
जिसने करियर की शुरुआत सिर्फ 70,000 रुपये से की थी, उसी Kartik Aaryan ने आज अपनी मेहनत और टैलेंट से Bollywood में टॉप पोजिशन बना ली है। शुरुआती दिनों में ना कोई गॉडफादर था, ना कोई बड़ा नाम — बस स्ट्रगल, ऑडिशन और जुनून था।
आज वही कार्तिक एक फिल्म के लिए ₹50 करोड़ फीस लेते हैं। साल 2025 में उनकी दो बड़ी फिल्में आईं, जिससे उन्होंने करीब ₹100 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट और एड से उन्होंने ₹20–25 करोड़ और जोड़े।
आज कार्तिक की कुल नेट वर्थ पहुंच चुकी है करीब ₹300 करोड़ — और ये सफर यहीं नहीं रुकता!