MY WORLD EXPRESs

My World Express news

गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2025 Puja Time: कब होगी मूर्ति स्थापना, Ganesh Chaturthi image, गणेश चतुर्थी 2025

Ganesh Chaturthi 2025 Puja Time:

इस बार भी गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी पुरे देश में । जैसे जैसे आप निचे पड़गे तो आपको गणेश जी की मूर्ति स्थापना, पूजा का समय और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। यह सब देखने को मिलेंगे

Ganesh Chaturthi Puja Time : 

इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त के दिन दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से आरंभ होगी और इसका समापन 27 अगस्त के दिन दोपहर 3 बजकर 44 मिनट का होगा

गणेश चतुर्थी क्या है :

गणेश चतुर्थी एक हिंदू त्योहार है जो भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। गणेश जी को बुद्धि, समृद्धि और विघ्नों को दूर करने वाले देवता माने जाते है । गणेश चतुर्थी जो आमतौर पर अगस्त या सितंबर में होती है | इस दिन लोग मिट्टी की गणेश मूर्ति घर या पंडालों में स्थापित करते हैं, पूजा करते हैं, मिठाइयाँ चढ़ाते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं। इस त्योर के दिन लोग बहुत खुश रहते है यह त्योर बहुत धूम धाम से मनाया जाता है कही जगह मेले लगते है बच्चे बहुत खुश रहते है उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है

गणेश चतुर्थी सबसे ज़्यादा कहाँ मनाई जाती है:

गणेश चतुर्थी सबसे ज़्यादा धूमधाम से महाराष्ट्र में मनाई जाती है। इस त्योहार का माहौल बेहद भव्य होता है।

यहाँ बड़े-बड़े पंडाल, विशालकाय गणेश मूर्तियाँ, और दिन-रात चलने वाली आरती और झांकियाँ देखने लायक होती हैं। लालबागचा राजा (मुंबई) देशभर में सबसे प्रसिद्ध गणेश मूर्ति मानी जाती है। गणेश चतुर्थी की अगर आपको लहार देखनी हो तो मुंबई जरूर जाए वहा भक्तो में जो बप्पा के प्यार है वो देखने को मिलेगा

Ganesh Chaturthi image:

  • “गणपति बाप्पा मोरया!”

  • “विघ्नहर्ता का स्वागत है!”

  • “बाप्पा के चरणों में शांति और समृद्धि की कामना”

  • “आया है बाप्पा, लेकर खुशियाँ अपार!”

  • “मंगलमूर्ति मोरया – सुखकर्ता, दुःखहर्ता”

  • “श्री गणेशाय नमः – शुभ आरंभ का प्रतीक”

आपको जो मेने टाइटल दिए है दोस्तों उनको आप अपने व्हाट्सप्प और बी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो और अगर आपको इमेज चाइये तो इस आर्टिकल में वो भी है

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *